Events & Activities

Campus Placement in India Mart and Dcathelon

Jan 30, 2023 ( Training & Placement )

राजर्षी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (यूपी कॉलेज परिसर) में आयोजित कैम्पस प्लेसमेंट में इंडिया मार्ट इंटरमेश लिमिटेड ने के एमबीए के छात्र-छात्रा अमित शर्मा, निखिल त्रिपाठी, हिमांशु सिंह, सुप्रिया सिंह, अर्पित राय को आकर्षक पैकेज चयनित किया। कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव के अंतर्गत बहुराष्ट्रीय खेल साजो-सामान कम्पनी डीकाथालान ने भाग लिया। बीबीए के छात्र-छात्रा अंश मौर्य, नम्रता, सेजल, और आशुतोष सिंह एवं एमबीए से काजल सिंह का चयन आकर्षक पैकेज पर संपन्न हुआ। निदेशक डॉ अमन गुप्ता ने प्लेसमेंट टीम एवं चयानित छात्र-छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने चयानित छात्र-छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना की।


Copyright © 2022 RSMT. All Rights Reserved
çankaya escort-ankara escort